गणेश जी...
कुच्छ साल पहले की बात हैं । कही से एक गीत चला था । वाई से उसे गीत कहा नहीं जा सकता । वो एक पैरोडी सोंग या कुच्छ ऐसा ही कहा जा सकता हैं । उसे गीत भी मान लो तो कोई हरकत नहीं हैं । इस पैरोडी ने बहोत लोगो को खुश किया था । कई लोगो ने उस की नक़ल करते हुए कुछ ऐसा बनाया था । ऐसा ही बना ने के बारें में मैंने भी सोचा । मुझे मेरे दो शीर यानी दो बच्चियों ने सहाय करते हुए हम ने एक पैरोडी बनाई । हमारे लिए समस्या थी पैरोडी किस पर बनाई जाए । थोडा सोचने के बाद हमने गणेश जी के उपर पैरोडी बनाने के बारे में तय किया । किसी भी संगीत के साधन के बगेर हम ने इसे घर में ही रिकोर्ड किया । आप को भी अवश्य सुनने और देखने में ख़ुशी होगी । रुचार्मी परिवार के द्वारा बनाई गई इस पैरोडी सोंग को सुन ने के लिए आप यहा क्लिक करें ।