वेल्लन एन और हर्बल ट्रीटमेंट
भारत में केरला। सबसे शिक्षित राज्य का गौरव हमारे देश में केरल के पास हैं। ग्रासरूट इनोवेटर का नाम हैं वेल्लन एन. जो की बयानार डिस्ट्रिक्ट से आये हैं। इस डिस्ट्रिक में सुलतान तहसील में काम कर रहे हैं। ये तहसील भोत ही अंतरियाल प्रदेश में पड़ता हैं। वहा शिक्षा एवं सुविधा में भोत पिछड़ा हुआ प्रदेश हैं। यहा आरोग्य से जुडी सुविधाओ का अभाव है,इस कारण वेल्लन एन. ने हर्बल ट्रीटमेंट में खासा काम किया है। ट्रायबल बेल्ट में वो काम क्र रहे हैं। केरल सरकार ने इस हर्बल की जानकारी को फेलाया और स्थानीय लोगो को सिखाया भी हैं। केरल स्टेट गवर्मेंट ने उन के काम को देखते हुए और इस काम को बढ़ावा मिले इस लिए एक डॉक्युमेंट्री का निर्माण किया हैं। हर्बल ट्रीटमेंट के माध्यम से उन्हों ने भोत सरे लोगो को स्वास्थ के संबधित जाग्रति के लिए आगे बढ़ाने में प्रोत्साहन दिया हैं।
उन के पास हर्बल ट्रीटमेंट की जो जानकारी हैं,इसे भी स्थानीय सरकार द्वारा पुस्तिका के स्वरूप में प्रकाशित किया हैं। वेल्लन एन. का मानना है की हमारी कुदरती संपदा को हमे ही संभालना है और हमे ही उस में ज्यादा से ज्यादा संशोधन करने हैं । आज केरल के छोटे से ट्रायबल प्रदेश के वेल्लन एन. के काम एवं उन से जुडी बातो के लिए , हर्बल ट्रीटमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Comments