मुक्त शाला...
अभी कुछ दिनों पहले की बात हैं। मुजे महाराष्ट्र के पालघर जिल्ले में जाना था। हमारा कार्यक्रम नियत था। ग्राम मंगल द्वारा संचालित आंगनवाड़ी ओर मुक्त स्कूल के देखना था। मेरे साथ सहयोगमें इस संस्थान से जुड़े हुए श्री विजय भी विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शक की भूमिका में रहे। श्री गिजुभाई बधेका से प्रभावित ओर उन के साथ काम कर चुके व्यक्तियो द्वारा ये कार्य हो रहा हैं। वैसे तो महाराष्ट्र में हैं, मगर गुजरात से दक्षिण दिशामें हैं। यहां तक गुजरात से बाय रॉड भी जाया जा सकता हैं। प्री स्कूल में कार्यरत सभी को इस संस्थान की मुलाकात अवश्य लेनी चाहिए। पालघर में आज भी शिक्षा एक बड़ी समस्या हैं। जहाँ ये संस्था पिछले 30 से अधिक साल से काम करके उस समस्या को हल देते आई हैं। @#@ चलो ऐसा करते हैं। किसी ओर को नहीं, आज खुद पे हंस लेते हैं।