रंग का पोस्टर

मुजे रंग पसंद हैं।
में चित्र को मेरा दोस्त मानता हूं। मेरे कुछ दोस्त मुजे अच्छा चित्रकार मानते हैं। मेरे कुछ साथी भी चित्र में अच्छा करते हैं। में जिज संस्थान के लिए काम करता हु उसका नाम भी रंग से जुड़ा हैं। 'सप्तरंगी'  हमारा फाउंडेशन हैं जिस से जुड़कर में काम करता हूँ। रंगों से जुड़े ऐसे कोई भी पोस्टर या कुछ भी मिले तो आप मुझतक इसे अवश्य पहुंचाए।

हर दो साल के बाद हम दो साल का कैलेंडर बनाते हैं। उस केलेंडरमें हमारा दो साल का प्लानिग होता हैं। आशा हैं आप मुजे इस कैलेंडर के निर्माण में सहयोग करेंगे।

@चॉकलेट:

रंग के बगैर चित्र बनाने वाले रंगों की सुंदरता को नज़र अंदाज़ करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર