विश्व साक्षरता दिवस
विश्व साक्षरता दिवस, साक्षरो के लिए महत्वपूर्ण दिवस। साक्षरता की जानकारी एवं जाग्रति के लिए इसे मनाया जाता हैं। जो साक्गुषर नहीं हैं उन्जहें साक्राषर करने के लिए भी सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। अब पढ़ना सिखाने वाला छोटा हो या बड़ा, उस का नया सिखाने का तरीका समान होता हैं। मेने जो कहानिया लिखी है जिस में संयुक्ताक्षर नहीं है,इन कहानियो के कारण गुजरात की NEWS चेनल ने मेरे भाषा सिखाने के तरीको के लिए एक ख़ास कार्यक्रम निर्माण किया। विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर एक ख़ास कार्यक्रम बना। इस कार्यक्रम में मुझे निमंत्रित किया गया था। न्यूस चेनल के साथ विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मुझे न्योता मिला। उन्हों ने एक स्पेशीयल एपीओड बनाया। मेरी कहानियां जो संयुक्ताक्षर के बगैर बनाई गई है उसे आधार रखते हुए चर्चा चली। आप भी इसे देखे और मुझे मेरे काम के लिए मार्गदर्शन दे। आशा रखता हूं कि आप मुझे अवश्य प्रोत्सहित करेंगे। आप मुझे अवश्य सूचन करेंगे।आप इस कहानियो का इस्तमाल बच्चो को सिखाने के लिए कर सकते हैं। मुझे आशा हैं की आप पूरा कार्यक्रम तड़ी गई लिंक से देखेंगे । आप के सुजाव म