Posts

Showing posts from September, 2020

विश्व साक्षरता दिवस

Image
विश्व साक्षरता दिवस, साक्षरो के लिए महत्वपूर्ण दिवस। साक्षरता की जानकारी एवं जाग्रति के लिए इसे मनाया जाता हैं।  जो साक्गुषर नहीं हैं उन्जहें साक्राषर करने के लिए भी सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। अब पढ़ना सिखाने वाला छोटा हो या बड़ा, उस का नया सिखाने का तरीका समान होता हैं। मेने जो कहानिया लिखी है जिस में संयुक्ताक्षर नहीं है,इन कहानियो के कारण गुजरात की NEWS चेनल ने मेरे भाषा सिखाने के तरीको के लिए एक ख़ास कार्यक्रम निर्माण किया। विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर एक ख़ास कार्यक्रम बना।  इस कार्यक्रम में मुझे निमंत्रित किया गया था।  न्यूस चेनल के साथ विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मुझे न्योता मिला। उन्हों ने एक स्पेशीयल एपीओड बनाया। मेरी कहानियां जो संयुक्ताक्षर के बगैर बनाई गई है उसे आधार रखते हुए चर्चा चली। आप भी इसे देखे और मुझे मेरे काम के लिए मार्गदर्शन दे।  आशा रखता हूं कि आप मुझे अवश्य प्रोत्सहित करेंगे। आप मुझे अवश्य सूचन करेंगे।आप इस कहानियो का इस्तमाल बच्चो को सिखाने के लिए कर सकते हैं। मुझे आशा हैं की आप पूरा कार्यक्रम तड़ी गई लिंक से देखेंगे । आप के सुजाव म

Home Learning

Image
आज सारे विश्व में कोरोना महामारी हैं। दुनिया के ज्यादातर देश इस कि जपेट में आ चुके हैं। इसी बजह से आज सारी दुनिया का वेपार एवं व्यवहार जैसे रुका पड़ा हैं। सबसे प्रभावित आगड़ कोई विभाग है तो शिक्षा,सुरक्षा एवं व्यापार। इन में मुजें शिक्षा से जुड़े रहनेका अवसर मिला हैं।आज शिक्षा में ओर  विश्व मे कोरोना महामारी चल रही हैं। सारी दुनिया इस से ग्रस्त हैं। कहिए तो गुजरात की शिक्षा भी इस से अछुती नही हैं। कोरोना के कारण आज भी स्कूल शुरू नही हुए हैं। यहां यह भी स्पस्ट करना आवश्यक है कि गुजरात में स्कूल बन्ध हैं, शिक्षा कार्य नहीं। गुजरात एक समृद्ध राज्य हैं। #GUCSET के माध्यम से #BISAG की सहायता से ओर कुछ सरकार से जुड़े कर्मवीरों की तरफ से कुछ ऐसा सोचा गया जिस से शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा कार्य न रुके। आप गिनते हुए थक जाओगे। दूरदर्शन...यू ट्यूब...work  on प्लेस...QR कोड,वर्च्युअल क्लास जैसी ओर ICT के जानकार शिक्षकों के माध्यम से अलग अलग और बहोत सारी ऐप या उपकरण के माध्यम से ये संभव हुआ हैं। आज हर कक्षा के भिन्न भिन्न विषय के सभी एकम को बच्चो तक पहुंचाने का प्रयास हो रहा हैं। सरकार की संवेदनशीलता का