गुजरातमे महामहिम!
एक तरफ गुजरातमे चुनाव हैं! स्थानिक स्वराज्य एवं नगर पालिका का चुनाव हैं!गुजरातमें यह चुनाव कुछ विशेष हैं! गुजरात्की राजनीतिमें आजका दिन महत्वपूर्ण हैं!आज गुजरातके चुनाव हैं!कल गुजरातके अमदावादमें महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आ रहे हैं! ऐ जानकारी इस लिएभी महत्वपूर्ण हैं की राष्ट्रपति महोदय गूजरात विध्यापीठमें आ रहे हैं!गूजरात विध्यापीठ के ६२ वे पदवीदान समारोहमें राष्ट्रपति पहोंचेंगे!डॉ.प्रणव मुखर्जी १०:३० बजे समारोहमे उपस्थित होंगे!वो यहाँ विध्यार्थीओको संबोधन करेंगे!गूजरात विध्यापीठमे राष्ट्रपति एक घंटे तक रुकने वाले हैं!यहांसे डॉ.प्रणव मुखर्जी से पहेले डॉ.शंकर दयाल शर्माने राष्ट्रपति होते हुए पदवीदानमें उपस्थित हुए थे!गूजरात विध्यापीठके कूल नायक अनामिक शाहसे जानकारी प्राप्त हुई हैं!उन्होंने इस पदवीदान के बारेमे बताया की इस बार ९०५ स्नातक को पदवी डी जायेगी!४३ विध्यार्थी ५७ चंद्रक प्राप्त करेंगे! बड़ी उम्रके बच्चोको पदवीदान के बाद महामहिम डॉ.मुखर्जी आई.आई.एम. अमदावाद जायेंगे!यहाँ भारतके ४० बच्चे होंगे!ये बच्चे राष्ट्र्पतिसे मिलेंगे!हमारे लिए ऐ सौभाग्य हैं!नॅशनल इंस्टिट