गुजरातमे महामहिम!

 
एक तरफ गुजरातमे चुनाव हैं! स्थानिक स्वराज्य एवं नगर पालिका का चुनाव हैं!गुजरातमें  यह चुनाव कुछ विशेष हैं! गुजरात्की राजनीतिमें आजका दिन महत्वपूर्ण हैं!आज गुजरातके चुनाव हैं!कल गुजरातके अमदावादमें महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आ रहे हैं!
ऐ  जानकारी इस लिएभी महत्वपूर्ण हैं की राष्ट्रपति महोदय गूजरात विध्यापीठमें आ रहे हैं!गूजरात विध्यापीठ के ६२ वे पदवीदान समारोहमें राष्ट्रपति पहोंचेंगे!डॉ.प्रणव मुखर्जी १०:३० बजे समारोहमे उपस्थित होंगे!वो यहाँ विध्यार्थीओको संबोधन करेंगे!गूजरात विध्यापीठमे राष्ट्रपति एक घंटे तक रुकने वाले हैं!यहांसे डॉ.प्रणव मुखर्जी से पहेले डॉ.शंकर दयाल शर्माने राष्ट्रपति होते हुए पदवीदानमें उपस्थित हुए थे!गूजरात विध्यापीठके कूल नायक अनामिक शाहसे जानकारी प्राप्त हुई हैं!उन्होंने इस पदवीदान के बारेमे बताया की इस बार ९०५ स्नातक को पदवी डी जायेगी!४३ विध्यार्थी ५७ चंद्रक प्राप्त करेंगे!
बड़ी  उम्रके बच्चोको पदवीदान के बाद महामहिम डॉ.मुखर्जी आई.आई.एम. अमदावाद जायेंगे!यहाँ भारतके ४० बच्चे होंगे!ये बच्चे राष्ट्र्पतिसे मिलेंगे!हमारे लिए ऐ सौभाग्य हैं!नॅशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन एवं आई.आई.एम के द्वारा पसंद हुए इन बच्चोको नई तकनीक,नई सोच,नई सुविधाए एवं नवचार्के बारेमे जानकारी मिलेगी!
डॉ.अनिल गुप्ता इस आई.आई.एम वाले इस कार्यक्रमको तरश्नेके लिए अपनी टीम के साथ कम कर रहे हैं!इस कार्यक्रमकी जानकारी देते हुए सृष्टि के चेतन पटेल ने बतायाकी गुजरात से चार शिक्षक एवं आठ विद्यार्थिओको इस कार्य शालामे बुलाया गया हैं!यहाँ ये जनाकरिभी शेर करना जरूरी हैं की 'ये सभी गुजरातके बच्चे ऐसे हैं जिनकी पाठशालाको या शिक्षकोको आई.आई.एम  पसंद किया गया हैं!  
गुजरात  एवं भारतमें शिक्षामें नवाचार करनेवाले कुछ हटके कर रहें हैं!ऐसे शिक्षको एवं विध्यार्थीओको महामहिम राष्ट्रपति के साथ मिलनेके इस अवसर पे शुभ कामना दे रहा हूँ!ऐसे बच्चोको ऐसी तक देने वाली संस्था एवं संस्था के सभी सदस्योंका आभार व्यक्त करता हूँ!

Comments

RANPUR V VAS said…
એક નવા વિચાર ને સલામ

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી