हम पढकर दिखलायेंगे


कोरोना....
कोविद :2019...
चीन से आया...दुनिया में फेला...
सब कुछ बांध हो गया, कहिए सारा भारत बंध !
कहिए की साडी दुनिया को लोक करदिया एक वयारासने!
मार्च से लेकर आज तक हमारी गमती निशाल बांध रही, हम कुछ कर भी नहीं सकते थे!बच्चे प्यारे होते हैं, जिन के कारण हम और हमारे घर चलते है, वो बच्चे क्यों प्यारे न हो? मगर आज से हमारी स्कुल शुरू होंगी! बच्चे अभी शायद नहीं आयेंगे! सबसे पहले हम घर घर जाकर बच्चो को और उन के माता पिता को अब से कैसे स्कुल चलेंगी इस के बारे में जानकारी देंगे बाद में बच्चो को स्कुल में लायेंगे!

हमारी गमती निशाल मे हम क्या करेंगे वो तो अब बच्चो से मिलकर तय करेंगे! आप के पास कोई सुजाव है तो आप हम तक इसे अवश्य पहुंचाए! में आशा रखता हूँ की हमारी संस्थान कुछ इस तरीके से आगे बढ़ेगी की बच्चो के स्वास्थ्य को हम अच्छे से संभाल पाए और उन से जुडकर शिक्षा का कार्य क्र पाए!

एक पुरानी याद भी आज आप से शेर क्र रहा हु, एक सुनहरी याद देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી