IGNITE फोरम


IGNITE याने प्रजवलित करना। 
अब्दुल कलाम सर से जुदा हैं ये सन्मान। 
हनी बी नेटवर्क एवं सृष्टि के मध्यमा से पिछले कुछ सालो से नॅशनल इनोवेशन फाउन्केडेशन के लिए बच्चो के लिए कार्यशाला का आयोजन हो रहा हैं । दो दिनों की कार्किय शाला होती हैं । कुछ संस्थाओ के माध्यम से भी ऐसी कार्य शाला का आयोजन होता हैं ।  सृष्टि एवं हनी बी नेटवर्क जैसी संस्थान के स्थापक पद्म श्री अनिल गुप्ता  इस प्रतियोगिता को ओन लाइन फोर्मेट से दुनिया के सभी बच्चो को जोड़ने का ख्वाब देखते । हैनिस काम के लिए आइआइएम में एक कार्य शाला का आयोजन हुआ ।   इस काम में मुझे भी जुड़ने का मौका मिला । हमने सोचा की पद्म श्री अनिल गुप्ता सर की इस कार्यशाला को कार्टून फोर्मेट में एनिमेशन के माध्यम से आगे बढाए।  इस कार्य शाला के बाद स्थानीय चेनलो ने इंटरव्यू किये । 

श्री गुप्ता सर के क्या विचार है,और इसे केसे आगे बढाया जायेगा इस जानकारी के लिए आप निचे डी गई लिंक से जानकारी प्राप्त करें।  सृष्टि और Honey Bee नेटवर्क जैसी संस्थाओं के स्थापक प्रो. अनिल गुप्ता सर के माद्यम से हम आगे कदम करते गये। मुझे खेद हैं की किसी कारण वश में एनिमेशन के प्इरकल्सप को पूरा नहीं कर पाया।  मेरे करने n करने से क्या होता हैं,इग्नाईट ले इनोवेटिव बच्चो को खीजने का काम आज भी हो रहा हैं, ऐसे बच्चे जिन्हें ये सन्मान मिलता है उन्हें पेटन दिलाने का काम भी हो रहा हैं । इन साडी जानकारी को आप समजने और देखने के लिए यहाँ क्लिक  करें

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી