7 स्किल फाउंडेशन की कार्य शाला


कौशल्य  की आज मांग हैं। 
जिन के पास कौशल्य है,वो कभी बेरोजगार नहीं रहते। पीछले दस सालो से हम ऐसे व्यक्तिओ को खोज रहे हैं,जिन के पास कोई ख़ास स्किल हो। छोटी छोटी कार्यशालाओ के माध्यम से हम इस काम में लोगो को नजदीक से देखते और समजते हैं। सोसियल मिडिया एवं एक दुसरे से अवगत होकर हम ऐसे स्किल्ड पर्सन से जुड़े रहे हैं। 7 स्किल फाउन्डेशन के चेरमेन श्री प्रवीन माली दोगुने उत्साह से इस काम को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन हमने २७ जनवरी को किया। महेसाणा के पास नानी दाऊ स्थित उत्कर्ष विद्यालय में इसका आयोजन हुआ था। हमारे पार्टनर के तोर पे युवा ग्रीन फाउडेशान  सरे देश से कई सरे स्किल वाले साथी जुड़े थे।  गुजरात सहित देश के एनी १७ स्टेट से स्किल्ड पर्सन आये और उन के काम के बारें में उन्हों ने अपनी बात रखी।  

हम उन के बारें में एक किताब भी बनाने जा रहे हैं। जो की अगली कोंफ्र्न्स में विमोचित होगी।  इस कार्यशाला में हमारे साथी एवं पार्टनर बने 90.4 fm पालनपुर के साथी।  उन्हों ने प्रचार प्रसार में हमे अच्चा सहयोग दिया और हमारी कोंफ्र्न्स हम सबकी हो गई।  इस कोंफ्रंस के हेतु एवं हमारे कार्य को समाज ने के लिए आप इस वीडियो को पूरा देखे। इस के बारें में  जान ने के लिए यहाँ  यहाँ क्लिक करें  और हमारे काम के बारें में अवगत हो और दूसरो तक भी ये जानकारी फेलाए।  




Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી