गुजरात के नव सर्जक राष्ट्रपति भवन में

पद्म श्री अनिल गुप्ता (स्थापक सृष्टि,हनी बी नेटवर्क)

हर दो साल के बाद राष्ट्रपति भवन मे नवसर्जको के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता हैं। हनी बी नेटवर्क एवं सृष्टि के माध्यम से श्री अनिल गुप्ता द्वारा साल में दो बार shodh यात्राका आयोजन होता हैं। जब गर्मी का मौसम होता है, तब शोधयात्रा गरमी वाले स्थान में टी की जाती हैं। इस परिवार के श्री रमेशभाई पटेल एवं श्री चेतन पटेल द्वारा शोधयात्रा के पूर्व प्री प्लान होता हैं।बहोत सारे लोग जिन्हें नवाचार में रूचि है,वो इस यात्रा में जुड़ते हैं। दिन में आठ से पंद्रह किलोमीटर चलना होता हैं।  रस्ते में आने वाले गाव में कुछ नया करने वाले लोगो कोखोजा जाता हैं।  उन्हें तो मालुम भी नहीं होता की उन का काम कितना बड़ा हैं, मगर ग्रासरूट इनोवेशन के गुरु अनिल गुप्ता इन को पहचान लेते हैं,उन्हें सन्मानित करवाते हैं।  वैसे ही हमारे कुछ ग्रासरूट इनोवेटर्स राष्टपति सन्मान पाते हैं। 

गुजरात से कुच्छ इनोवेटर को ये मौका मिला है। हमारे साथी और आज केनेडा स्थाई हुए केतन ठाकर इस बात को समजा रहे हैं।   इस काम के बारें में जानकारी के लिए क्लिक करे  और  दिया गया ये वीडियो देखे। 

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી