सृष्टि सन्मान


भारत के प्रथम नागरिक  राष्ट्रपति।
उन का अगर निमंत्रण मिलता है तो हमारे लिए गर्व की बात हैं। पद्म श्री अनिल गुप्ता सर के माध्यम से मुझे ये मौका मिला ।सृष्टि के माध्यम से मुझे वहा सृष्टि सन्मान मिलाने वाला था   मुझे  निमंत्रण मिला। उस वर्ष मुझे सृष्टि सन्मान मिला। इस सन्मान से पहले एक न्यूज़ चेनल ने मेरा इंटरव्यू किया। एक दोस्त ने वीडियो मुझतक पहुँचाया। आप भी इस वीडियो को देखिए। भाषा में नवाचार को वर्ल्ड रिकोर्ड में स्थान मिला। मेने संयुक्ताक्षर के बगेर कहानिया लिखी । कहानियो के माध्यम से गणित और विज्ञानं भी पढाता था । गणित एवं विज्ञान सिखाने के संशोधन के बाद द्रितिश काउन्सिल ने मुझे मानद डोक्टरेड से सन्मानित किया। अब बारी थी राष्ट्रपति भवन में सन्मान की। मेरे इस सन्मान से पहले मेरा इंटरव्यू चेनल ने किया । ये वीडियो कहीं से एक दोस्त ने खोज निकला और मुझे भेजा।आज कुछ सालो बाद में इसे आप के सामने रख रहा हूँ।आशा है, आप को भी ये वीडियो पसंद आएगा 

मेरे काम से जुड़े न्यूज़ के लिए आप यहाँ क्लिक करें...

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી