सर्जनात्मकता...


आज के समय में कुछ बाते ऐसी होती है, जो हम नहीं सोच सकते हैं। यहां एक चित्र में दिखाया गया हैं की खेल के इनाम वितरण समारोह में एक विजेता ने कुछ नया किया है।

प्रथम,द्वितीय और तीसरे नंबर के ऊपर खड़े खिलाड़ी एक अच्छे से विचार को अलग तरीके से अमलीकृत कर रहा हैं। हम बीच में प्रथम और आसपास में दो और तीन नंबर को देखते हैं।मगर तीसरे नंबर पीआर विजेता व्यक्ति एक और दो को जोड़कर तीन जवाब दिखा रहा हैं।

ऐसे सर्जक जो कभी न सोची हो वैसी बात को भी सहज तरीके से और आसान रूप में दिखा सकता हैं। ऐसे सर्जक जो अपनी धुन में काम करते हैं। न किसी की नकल करते है, न कोई विचार को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं।ऐसे चित्रों को क्रिएटिविटी क्रिएशन कहा जाता हैं। आशा है अब आप ऐसे चित्रों को नए नजरिए से देखेंगे।
 

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી