कलाम मिशन:2022 (Rucharmi Aword)
ऋचार्मी इनोबेशन एवं इम्प्लीमेंटेशन इनोवेटर्स एवं स्किल्ड पर्सन को खोजने हेतु कार्यरत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं। नव विचार खोजना,उसे प्रस्थापित करना और उस की पैटर्न रजिस्टर करवाने का कार्य करती इस कंपनी को गुजरात की दो बहनों द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। पिछले 12 सालों से 7स्किल फाउंडेशन एवं पिछले 3 सालों से Rucharmi Innovation के नाम से यह काम हो रहा हैं। इस बार हमारे साथ देश का सबसे बड़ा नव सर्जक अध्यापकों का समूह sir foundation सोलापुर (महाराष्ट्र) एवं शिक्षा में प्रभावित नव विचारों की सबसे बड़ी बैंक के रूप में FARi-E अमदावाद के साथ उत्तर गुजरात का प्रथम कॉम्युनिटी रेडियो पालनपुर 90.4 fm ओर उत्तर गुजरात के लिए अग्रिम दैनिक पत्र बी.के न्यूज़ का साथ हैं।
कहते है कि नजर बदलो नजारे बदल जाएंगे। बस, इसी आधार पर हमने innovation एवं skill के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार देने का आयोजन कर रहे हैं।
आसपास अनेको समस्याए सामने आती हैं। इन समस्या के समाधान आप के द्वारा ही मिल सकते हैं। ऐसे अन्य विचारों एवं नवाचार को देखने समझने हेतु आप ऑफिस नंबर: 7016653034 पर सम्पर्क करें। आप को pdf भेजी जाएगी।
नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप हमारे साथ जुड़ सकते हो। हम इसे उचित रूप से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 15 ऑक्टोबर 2022 से शुरू होने वाला यह *कलाम मिशन* आप के विचार और कौशल्य को आगे की ओर बढ़ाने में सहयोग करेगा।
विभिन्न ग्रुप में आप जुड़ सकए हो।
जरूरी है की आप...
आशा है आप हमारे साथ जुड़कर राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने के कार्य में आप की अग्रिम भूमिका होगी।
Rucharmi एवॉर्ड से जुड़ने के लिए...
Comments