कलाम मिशन:2022 (Rucharmi Aword)

Rucharmi innovation


साथियों...
हमारा देश विश्व गुरु था।
आज भी हमारे देशवासी विश्वमें अपना परचम फहरा रहे हैं।

ऋचार्मी इनोबेशन एवं इम्प्लीमेंटेशन इनोवेटर्स एवं स्किल्ड पर्सन को खोजने हेतु कार्यरत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं। नव विचार खोजना,उसे प्रस्थापित करना और उस की पैटर्न रजिस्टर करवाने का कार्य करती इस कंपनी को गुजरात की दो बहनों द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। पिछले 12 सालों से 7स्किल फाउंडेशन एवं पिछले 3 सालों से Rucharmi Innovation के नाम से यह काम हो रहा हैं। इस बार हमारे साथ देश का सबसे बड़ा नव सर्जक अध्यापकों का समूह sir foundation सोलापुर (महाराष्ट्र) एवं शिक्षा में प्रभावित नव विचारों की सबसे बड़ी बैंक के रूप में FARi-E अमदावाद के साथ उत्तर गुजरात का प्रथम कॉम्युनिटी रेडियो पालनपुर 90.4 fm ओर उत्तर गुजरात के लिए अग्रिम दैनिक पत्र बी.के न्यूज़ का साथ हैं।

कहते है कि नजर बदलो नजारे बदल जाएंगे। बस, इसी आधार पर हमने innovation एवं skill के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार देने का आयोजन कर रहे हैं।

आसपास अनेको समस्याए सामने आती हैं। इन समस्या के समाधान आप के द्वारा ही मिल सकते हैं। ऐसे अन्य विचारों एवं नवाचार को देखने समझने हेतु आप ऑफिस नंबर: 7016653034 पर सम्पर्क करें। आप को pdf भेजी जाएगी।

नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप हमारे साथ जुड़ सकते हो।  हम इसे उचित रूप से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 15 ऑक्टोबर 2022 से शुरू होने वाला यह *कलाम मिशन* आप के विचार और कौशल्य को आगे की ओर बढ़ाने में सहयोग करेगा।

विभिन्न ग्रुप में आप जुड़ सकए हो।

A) कक्षा 1 से 5
B) कक्षा 6 से 8
C) कक्षा 9 से 12
D) ओपन फ़ॉर ऑल
(प्रत्येक विभाग में 12 मेडल दिए जाएंगे, 4गोल्ड, 4 सिल्वर ओर चार कांस्य चंद्रक दिया जाएगा।)

आप इन में उचित विभाग में प्रतियोगी बन सकते हैं। प्रत्येक विभाग में पसंद किए गए 24 इनोबेशन एवं स्किल को मोमेंटो,सन्मानपत्र ओर मेडल दिया
जाएगा।

जरूरी है की आप...

1.आप भारतीय हो।
2.आप नवाचार एवं स्किल में जुड़ सकते हैं।
3. Google लिंक में आप एक विचार भेज सकते हैं।
4.एक से अधिक विचार के लिए फिर से लिंक से जुड़ना जरूरी हैं।
5. आप विशेष जानकारी हेतु 7016653034 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आशा है आप हमारे साथ जुड़कर राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने के कार्य में आप की अग्रिम भूमिका होगी।

संपर्क:
डॉ. भावेश पंड्या
को.कॉर्डिनेटर RiiL innovation.
पालनपुर, गुजरात।
भारत

02742200133
07016653034

Rucharmi एवॉर्ड से जुड़ने के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી