आप देखे, इसे खुद न करे
गमती निशाल
जहाँ में काम करता हु।
जहा में बच्चो के साथ काम करता हु। बच्चो के साथ काम करते हुए में भी खुद सिखाता हूँ ।हमारी स्कुल में एक प्रयोग हम करते हैं । प्रयोग ऐसा हैं की कुछ बच्चे करते है, कुछ हमे भी करना पड़ता ।हैनिस में एक बात ऐसी हैं की हम शिक्षक तीन और बच्चे साठ से अधिक हैं । हम रोज बच्चो को कुछ नया करने को कहते हैं। जब 20 बाते बच्चे नई करते है,तब हमारी एक बारी बनती हैं। आज मेरी बारी थी। बच्चे तो बहोत कुछ नया दिखाते थे,मुझे भी कुछ ऐसा करना था,जो मेने कर दिखाया। आप भी देखे और इसे पसंद आने पर शेर करें।मगर मेरा अनुरोध हैं की आप इसे देखकर सीधा करने न बेठे । मेने जो किया उसे आप को करने की जरूरत नहीं हैं। अगर आप को करना है तो पहले मुझसे एक बार बात करले।
कहते हैं जब जुकाम होता हैं तब नाक में से पानी निकलता हैं । यहाँ भी मेरे नाक से पानी निकल रहा हैं, कही ऐ की में मेरे नाक में पानी दाल रहा हु जो नाक की दूसरी और से निकल रहा हैं ।आपभी इसे क्र सकते हैं । जी से शारदी रहती हैं, शिर दर्द रहता है उन के लिए ये महत्त्व पूर्ण उपचार हैं । में फिर से अनुरोध करता हु की इसे करने से पहले आप मुज से पूर्ण जानकारी प्राप्त कराले और बाद में इसे करे ।
मेरे इस प्रयोग को देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करें ।
मेरा संपर्क करने हेतु:
मोबाइल: 099250 44838
email : bhaveshpandya2008@gmail.com
Comments