जेंसी का भरत नाट्यम


नृत्य निर्दर्शन:#NCOS:2020

नृत्य के कई प्रकार हैं।
एक प्रकार हैं, भरत नाट्यम।
छोटी छोटी लडकिया जब भरत नाट्यम से प्रार्थना करती हैं तब देखने वाले अचंबित हो जाते हैं।

ऐसी घटना कुछ दिनों पहले बनी। कार्यक्रम था नॅशनल कोन्फ्रन्स ओन स्किल:2020. अब नाम से ही काफी हो जाता हैं कि स्किल एवं विशेष स्किल वाले बच्चों के साथ ही ये काम होना था।
समग्र गुजरात से 12 और देश के भिन्न भिन्न विस्तारो से 9 एंट्री आई थी। कुल 21 एंट्री और एक का चयन। 21 एंट्री में कुल 49 बच्चे। आखिर में जेंसी पटेल सहित उस के दो साथी कुल मिलाकर 3 का चयन हुआ। प्रार्थना के शब्द थे ' हर तरफ...हर जगह...भगवान या ऊपर वाले को हर जगह मानती और प्रस्थापित करती ये प्रार्थना ने नॅशनल कोन्फ्रन्स ऑन स्किल:2020 के साथ 7स्किल फाउंडेशन की ये पहल को भी चार चांद लगा दिए।
जेंसी पटेल के साथ हेली दरजी और माहि पटेल का भी नॅशनल एवॉर्ड देकर सन्मान किया गया।

ऐसे छोटे बच्चे अगर आप के आसपास हैं, उन के पास कोई नया विचार हैं तो आप हम तक अवश्य पहुंचाए। इन बच्ची को 7स्किल फाउंडेशन की कोन्फ्रन्स में सन्मानित किया गया। उनके नृत्य को देखने के लिए यहां किल्क करें।

bhaveshpandya2008@gmail.com
मोबाइल: 09925044838

Comments

सरजी आप हर रोज एक प्रेरणा देणेवाला विचार इस माध्यमसे शेअर करते है, उसके लिए बहुत बहुत बढाई.... Great sir
Ajay Kale (Sangli) Maharashtra

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર