रंगोली


कुछ कलाकार ख़ास होते है।
कुछ कलाकारों की कला में विशेष कौशल्य उन्हें औरों ऐ अलग करते हैं।ऐसे ही एक कलाकार को मिलना हुआ।कलाकार का नाम अमित। महाराष्ट्र के सोलापुर से यहां आए थे। 7स्किल फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'नॅशनल कोन्फ्रन्स ओन स्किल:2020' में अपनी कला के प्रति विशेष कौशल्य के कारण उन्हें 7स्किल में नॅशनल एवॉर्ड से सन्मानित किया गया। अपनी सबसे बड़ी और सबसे तेज रंगोली केबलिए उन्हें ये राष्ट्रिय सन्मान देते हुए हम गर्व महसूस करते हैं। ऐसी कला को बढ़ावा देने के लिए मुझे आप को और हम सबको आगे बढ़ना चाहिए।
ऐसे और भी साथी हैं। अब आप की जिम्मेदारी हैं कि ऐसे कलाकारों को या नवाचार कटने वालो को आप हम तक पहुंचाए।
हमारा पता हैं। आप पूरी रंगोली बनती हुई देखने के लिए(रंगोलो को देखने के लिए क्लिक करें)

bhaveshpandya2008@gmail.com

Www.bhaveshpandya.org

मोबाईल: 09925044838

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર