एक पड़ाव...



पिछले कुछ दिनों की बात हैं।
हम एक प्रकल्प पे काम शुरू कर रहे थे। हमने हमारी टीम का चुनाव किया। ज्यादातर साथी इस नए काम में  जुड़े। काम था कक्षा 1 और 2 के बच्चों के लिए गाने का रिकॉर्डिंग करना। एक साथ 3 दिन टीम वर्क से काम किया। 50 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए। शायद ये भी एक रिकॉर्ड होगा। कुछ दिनों में एडिटिंग करेंगे। आगे पीछे के क्रोम के वीडियो लगाएंगे। पूरा काम होने में कुछ दिन लगेंगे।

जब ये पूरा काम ख़त्म हो जायेगा तब इस का उपयोग प्री स्कुल के बच्चों के भाषा विकास में होगा। श्री धर्मेश रामानुज, श्री प्रकाश भट्टी, श्री राजेश लिम्बाचिया, श्री गायत्री सोनी, श्री आरती शर्मा, उस्ताद महमद,महेश सोलंकी और कई बाल कलाकारोने अपना योगदान दिया। अभी अभी इस काम को निपटा के निकले हैं। कुछ काम जो रुक गए हैं। आगे से देखते हैं। जो काम करेगा उसे अनुभव प्राप्य होगा। में आज मेरे सभी सहयोगी के साथ #BISAG टीम का आभार प्रकट करता हु जिन्होंने ये काम करने में हमारा सहयोग दिया। BISAG #Studio:5 के सभी कृ मेम्बर्स का शुक्रिया।


एक विचार:


जो लोग अपना बचाव तर्क ही  गलत पसंद करते है, वो अपना सन्मान गवां रहे होते हैं।

Comments

This comment has been removed by the author.
बहोत अच्छा हम भी प्रयास करें गे

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી