नया प्रकल्प


बहोत दिनों के बाद आज कुछ ऐसा हुआ। कई सालों बाद फिर से एकबार बालगीत रिकॉर्डिंग करने का अवसर मिला कक्षा 1 ऐ 8 की कविता एवं गाने रिकॉर्ड करने की आज से शुरुआत की। कमांड ऐंड कंट्रोल फॉर स्कुल की तरफ से हमने BISAG में कक्षा 1 के गाने रिकॉर्ड किए।कुछ काम बाकी है जो सोमवार से हाथ पर लेंगे।

आज सिर्फ गाना हुआ।

आगे और पीछे बोलना और गाने के बारे में उद्गोशना करना अब बाद में होगा।

ये छोटा दिखने वाला काम बहोत बड़ा है। इस के पीछे कमांड ऐंड कंट्रोल सेल से श्री धर्मेश रामानुज श्री प्रकाश भट्टी और मेरे साथ श्री राजेश लिम्बचिया(लाखनी), श्री महेशभाई सोलंकी(पालनपुर) श्रीमती गायत्री सोनी(धोलका)श्रीमती आरती शर्मा( देत्रोज) बाल कलाकार सुमित सोलंकी के साथ रेकॉर्डिंग किया गया। कुछ साथी जो आज हमारे साथ नहीं जुड़ पाए इस में श्रीमती भावना जोशी (कोठारी स्कुल) धीरेनभाई पटेल(अमदावाद)श्रीमती नीलमबा चावड़ा (साणंद) बाल कलाकार श्री आलोक सोलंकी अब के बाद वाले आयोजन में जुड़ेंगे।

अगर आप भी गाना बजाना जानते है,जो जुड़ना चाहते है,कृपया वो संपर्क करें।

एक बात....

जो कुछ नहीं कर सकते वो बहाने अच्छे कर लेते हैं।

Comments

क्या बात कही है। जो अच्छा गाना जानते है वह संपर्क करे नही तो बहाने तो बहुत है। मेरी शाला में एक बच्ची है जिसका नाम दक्षा है वह अच्छा गाती हैं। उसकी आवाज में दम है।।

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી