स्किल है तो क्या करे?




15 ऑक्टोबर
भारत रत्न अब्दुल कलाम जी का जन्म दिवस। पिछले 9 सालों से हम उसे बच्चो के साथ मना रहे हैं। इस बार 15 ऑक्टोबर 2019 को हम फिरसे नॅशनल कोन्फ्रंफ बच्चो के लिए करेंगे। 7स्किल फाउंडेशन के चेरमेंन श्री प्रवीणजी माली नॅशनल के लिए बड़े उत्साहित हैं।जो हमे प्रेरणा एवं सहयोग के साथ मार्गदर्शन दे रहे हैं। इस बार आयोजन कुछ बड़ा हैं।हम गुजरात में चार प्रांतीय और एक स्टेट लेवल की क्रिएटिविटी की कार्यशाला करेंगे। इन पांच में से हम पचास बच्चो को सन्मानित करेंगे। अन्य स्तर या स्किल के साथी भी निराश न हो। हमारी तय की गई 7 स्किल जैसे...

1.खुद करना

🥇
खुद करे...

जैसे सबसे तेज लिखना
ड्राइंग बनाना
तबले बजाना
उलटे पैर चलाना
खाना खाना
खुद जो कर पाए जैसे...

चित्र बनाना
रंगोलो बनाना
Act...

2.निखार लाना

🥇🥇
निखार करे...


सर्जनात्मक
सुशोभन
ब्युटिटिप्स
हेर डिजाइन
सेल्फ क्रिएशन(कविता,शायरी,वार्ता,गीत)

Act...

3.वाद संवाद

🥇🥇🥇
लींन रहे

जैसे
योगा
कराठे
कोई भी खेल
ध्यान
योग
सिद्धि
विशेष सिद्धि

4.लींन रहना

🥇🥇🥇🥇
लींन रहना

जिस में 3 और चार दोने के  प्रकार समाये जा सके हैं।

5.पहचानना

🥇🥇🥇🥇🥇

पहचानना
संग्रहित करना
नाव सर्जन कर के नया बनाना
पहचान पाना(सभी देशों के पाट नगर)पुरानी चीजो में नई टेक्निक या विचार जोड़ना।

6.नाटक नाटक

🥇🥇🥇🥇🥇🥇

नाटक नाटक से सीधा मतलब हैं।

जय से

माइम
अभिनय
एकपात्र
विषभूषा
स्टेज शो

Act...

7.राग रागिनी

🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇

राग रागिनी

जिसमे संगीत गायन और वाद्य के साथ विशेष कौशल्य प्राप्त करने वालो के लिए यह विभाग हैं।
उसमें भी हर स्किल के 3 व्यक्तिको यानी 21 लोगो को नॅशनल लेवल पे सन्मानित करेंगे।

नए विचार खोजने हेतु इसे पढ़े...


ज्यादा समझ के लिए यहां एक लेख हैं। आप क्लिक करें और जानकारी प्राप्त करें।

आप इस फॉर्म को भरे।

आप की स्किल एवं नवाचार की जानकारी यहाँ क्लिक करके भरे।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી