अकेला था...अकेला हु ओर...



आज से पांच साल पहले की बात हैं।
तब मैं बेंगलोर में था,वर्ल्ड रिकॉर्ड का कनफोरमेशन मुजे तब मिला था। मेने ये जानकारी सब को बताई। मेरे एक दोस्त ने किसी स्थानिय news chenal में मेरा इन्टरव्यू रखा गया। अब बात ये बनी की मुजे प्रोग्राम एडिटर को ' जोडाक्षर ओर कहानियां ' के बारे में समजाना पड़ा। दो घंटे तक चली हमारी 
चर्चा के बाद उन्होंने कहा 'अरे यार, गुजराती में इतना किया थोड़ा अंग्रेजी भी कर लेते... आज आसान हो जाता।' मेने कहा: 'अंग्रेजी का करने रहता तो ये भी न हो पाता' बस, वो इस जवाब से शायद खुश हो गया था। किसी भी एक विचार को पकड़ कर उस पर सिर्फ काम करो, समय आनेपर सफलता अवश्य मिलती हैं।

#Bno...
अपने आप मे विश्वास रखो।
कुछ लोग आप को सदैव जूठा साबित करना चाहेंगे, यहां तक कि उन के पास कोई जवाब न होने पर भी वो आप से सवाल करेंगे। कितनी बार तुम सच्चे हो फिरभी तुम्हे गलत कहा जायेगा। गलत कहने वाले सही होने की वार्ता के साथ गुमते रहेंगे। यकीन रखो, अपने आप में विश्वास रखो। यह वख्त भी गुजर जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી