मेरा संपर्क करो...



साथ में प्रेस नोट हैं।
प्रेसनोट में लिखा हैं कि एक शिक्षक उल्टा लिख भी सकते हैं। पढ़ भी सकते हैं। उन्होंने लिम्का रिकॉर्ड के लोए आशा व्यक्त की हैं। मेरे उनसे कोई सीधा संपर्क नहीं हैं। मगर वो अगर रिकॉर्ड करना चाहते हैं और कोई अड़चन हैं तो मेरा संपर्क करे।
ऐसे अध्यापक ओर नवाचार या नई बात करने वालो को यथायोग्य स्थान पर पहुंचाने के विचार के साथ हम 7रँगी स्किल फाउंडेशन चला रहे हैं। हमारे सभी स्थापक सदस्य इस बात पे जोर लगाए हुए हैं कि हमे ऐसी स्किल वाले लोगो को खोजना हैं।
कुछ दिनों पहले मे whats aep से थोड़े समय दूरी बनाए हुए था। उत्तर प्रदेश से मेरे मार्गदर्शक ओर मित्र डॉ. अवनीश यसद्व ने मुजे कहा था। आप ये बन्ध न करो। बहोत सारे लोग हैं जो तुमसे सिखाते हैं, जुड़ना चाहते हैं। ऐसे कुछ और साथी भी थे जिन की आज्ञा से मैने whats aep फिरसे शुरू किया हैं। उनके हर सूचना को अमल किया हैं। ओट ऐसे ही इस सोसियल मीडिया के माध्यम से ऐसी स्किल को खोजने में जुटे रहेंगे।

सरकुम:

स्किल हैं तो पहचान हैं।
पहचान हैं तो नाम हैं ओर रहेगा।
नाम हैं तो काम मिलेगा और मिलता रहेगा। हुकुम मानो या न मानो, हर रोज नया सोचना ओर उसमें सफल भी होना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી