अनोखे बच्चे...


छोटे बच्चों को में IGNITE कहता हूं। ऐसे बच्चों को में वयार करता हु। जो कुछ अलग सोचते हैं,कुछ अलग करते हैं। एक बच्ची ने हमारे लिए कागज की पेन बनाई। सबसे कम उम्र के फैशन किड्स से लेकर म्यूजिक कॉम्पोजर तक के विचार और रिकॉर्ड के लिए हम तक पहुंच रहे हैं एक छोटी सी बच्ची रोज पंखीओ को दाने देती हैं, साथ में हर एक पंखी को नाम से बुलाती हैं। पंखी आते हैं और उसका मानते हैं। 

आसाम का एक बहादुर लड़का अपने साथी को बचाने के लिए पानी मे कूद जाता हैं। आगे जाके एक पथ्थर पकड़कर बैठता हैं और इस के दोस्त के आने का इंतजार करता हैं। दोनो आज जिंदा हैं। ऐसे बहोत सारे बच्चे हम से जुड़ रहे हैं।हम आशा हैं हमारे पहला संस्करण अच्छे से प्रकाशित होगा।

सरकुम:
मेरे iGNITE के लिए में कुछ भी करूँगा।
जिनकी मेने जिम्मेदारी ली हैं, उनके निभाने में में अगर कहि कम कर पायहु तो उसे पूरा करने को अभी भी तैयार हु।जो होगा अच्छा होगा। जो चाहत थी वो नहीं हो पाया महर होगा।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી