GRFR ओर 7रंगी स्किल..

जब कुछ शुरू करते हैं। उस वख्त लगता हैं ये कैसे होगा। मगर नेकी ओर लगन से कुछ काम करने शुरू होते हैं तो आजही बढ़ते होते हैं।
पिछले कुछ सालों से में बच्चों के कीर्तिमान के लिए में कुछ करने के बारे में सोच रहा था।काम भी किया। सारे काम खत्म किये आज से 2008 से मेरे दोस्त और मुजे एशिया इर गिनिस रिकार्ड तक पहुंचाने वाले मनमोहन जी का जैसे मुजे सहकार मिला।उनके साथ अब हम नेशनल किड्स रिकॉर्ड के लिए जुड़ेंगे।
कुछ दिनों से हम आपसमें बात कर रहे थे।कल पूरे दिन उस काम से जुड़े रहने के बाद उनसे मेरी वार्ता हुई।
अब 7रंगी स्किल के GRF से जुड़कर ग्लोबली स्किल्ड बच्चो को खोजने का काम करेंगे। कुछ दिनों में इस बात को हम ओन पेपर ले रहे हैं। दोनो कंपनियों के  करार करके हम आगे बढ़ेंगे। यहां तक पहुंचने में अभी चार महीने लगेंगे। मगर बगैर लिखे हम इस काम को 2008 से श्री मनमोहन जी के मार्गदर्शन में सिखाते आये हैं।अब उनसे जुड़कर आगे बढ़ेंगे।

आशा हैं।
आप समजेंगे।
करने वाले बहोत हैं।
दौड़ने वाला में अकेला।
कुछ कमियां होगी हमारी सोच में, इरादे कोई कमजोर नहीं हैं।सो आप दुनिया में कही से भी कुछ भी सजेश करेंगे तो हम उसे अवश्य मानेंगे।


@#@
मेरी सोच हैं कि
स्किल वाले बच्चे स्किल से कमाए,ओर शिक्षा के माध्यम से रोजगारी के बजाय स्किल से रोजगार प्राप्त करें...

@आमीन

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી