प्रकृति के नियम​



खाना जो हम खाते हैं, २४ घण्टे के अंदर शरीर से बाहर निकल जाना चाहिए, वरना हम बीमार हो जायेंगे।​​पानी जो हम पीते हैं, 0४ घण्टे के अंदर शरीर से बाहर निकल जाना चाहिए, वरना हम बीमार हो जायेंगे।​​हवा जो हम सांस लेते हैं, कुछ सेकंड में ही वापस बाहर निकल जानी चाहिए, वरना हम मर ही जायेंगे ।​
​लेकिन नकारात्मक बातें, जैसे कि घृणा, गुस्सा, ईर्षा, असुरक्षा आदि आदि, जिनको हम अपने अंदर दिन, महीने और सालों तक रखे रहते हैं ।​यदि इन नकारात्मक विचारों को समय-समय पर अपने अंदर से नहीं निकालेंगे तो एक दिन निश्चित ही हम मानसिक रोगी बन जायेंगे ।​ निर्णय आपका ​क्योंकि शरीर भी आपका है।​

@#@
सामने वाले जो तय करके पूछते हैं।
वो सहज हो सकते हैं। जो हमने कहा होगा बो भी गलत न होगा। मगर फिरभी मानसिक तौर पे देखा जाय तो सभी को समज कर ही मन में कुछ भरना या रखना चाहिए।






Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી