IBKR


पिछले कुछ सालों के दौरान दो शब्द सुनने को मिलते हैं। उसमें पहला शब्द हैं स्किल ओर दूसरा शब्द हैं स्टार्टअप।में स्किल से जुड़े बच्चो को खोजने के काम से जुड़ा हूं। मेने आज तक 9 नेशनल ओर इंटर नेशनल रिकॉर्ड कायम किये हैं।अब मेरी सोच ये बनती हैं कि ऐसे स्किल वाले बच्चों की स्किल को प्रोत्साहित करने वाली ओर उनका रिकॉर्ड लिखने वाली प्रकाशित करने वाली एक बुक तैयार हो।
इस काम मे अभीतक हम 22 राज्योसे प्रतिनिधि पसंद कर चुके हैं।बच्चो के स्किल या नवाचार से जुड़ी बातें जो अभिनव होगी उसे इस किताबमें लाया जाएगा। साल में एक बार ही ये किताब छपेगी।आप भी आपके आसपास के बच्चों के नवाचार ओर स्किल की जानकारी हम तक पहुंचाए।समग्र देशमें से आए ऐसा स्किल रिकॉर्ड बुक सबसे पहला सप्तरंगी फाउंडेशन तैयार करने जा रहा हैं।आप से अनुरोध हैं कि आप भी इस काममें हमारी सहायता करे।


@#@
स्किल बुक की किसीभी जानकारी के लिए आप हमें मेल या msg के उपरांत कोल भी कर सकते हैं।

09925044838


7rangiskill@gmail.com

bhaveshpandya2008@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી