ऐसा ही होता हैं....


बच्चे अनुकरण से सीखते हैं।
हम जैसा करेंगे बच्चे वैसा ही करेंगे।आज कल जब मम्मी पापा मोबाइल नहीं छोड़ रहे हैं तो बच्चे केसे किताब पढेंगे।
एक फोटोग्राफ जो मुजे किसी ने भेजा हैं।एक माँ अपने बच्चों के साथ प्रवासमें हैं।जहाँ बैठने की जगह नहीं हैं,वहाँ बच्चो के साथ बैठकर खुद भी किताब पढ़ती हैं।अगर मा के हाथों में मोबाइल होता तो बच्चा भी मोबाइल के लिए तैयार था।यहाँ माँ भी किताब पढ़ती हैं।बच्चा भी उन्हें देखकर वैसा ही काम करेगा जो उसकी मम्मी कर रही हैं।

@#@
आज भी हम वोही करते हैं,जो हमने देखा हैं।हम वैसा ही करना चाहिए जो हमने न सुना न देखा हो।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર