हमारा ignite


आप सभी को मेरा नमस्कार।आप माता पिता हो या गुरुजन।आप से मेरा निवेदन है कि इग्नाइट कंपटीशन में आप सहयोगी बने।आप बच्चो तक ये जानकारी शेर करें।उनतक पहुंचाए।वर्ष: 2018 के  पुरस्कारों की घोषणा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर की जाएगी।यहाँ ये जानकारी देना आवश्यक हैं कि ये नाम या पुरस्कार 15 अक्टूबर 2018 को गोशित किये जायेंगे। आप सभी से निवेदन है कि अपने अपने बच्चों से Idea कंपटीशन करवाएं।आप सरकारी स्कूल में या प्राइवेट स्कूल में हो।आप पेरेंट्स हो,अधिकारी या संचालक हो।आप इस कार्य में सहयोग कर सकते हैं।कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के  नवाचार या आइडियाज लिखकर नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की साइट पर ऑनलाइन सबमिट करें।अगर आप on line नहीं कर सकते हैं तो ऑफलाइन भी भेज सकते हैं। उसके अलावा आप...

Sir फाउंडेशन,सोलपुर(महाराष्ट्र)
सप्तरंगी फाउंडेशन,(गुजरात) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को भी आईडिया भेज सकते हैं!आप के  जो भी आईडिया हमारे पास आएंगे हम नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के पास जमा करवा देंगे ।आपके बच्चों का एक छोटा सा आईडिया उनके पूरी जिंदगी को बदल सकता है Idea कंपटीशन में पुरस्कारों की घोषणा के बाद राष्ट्रपति महोदय द्वारा बच्चों को सम्मानित किया जाता है। उनका जो भी idea होगा उसको पेटेंट करवाने में भी नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन पूरा सहयोग करती है ।NIF का यह प्रयास है कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी बच्चा जो कि इनोवेटिव विचार रखता है, वह पीछे ना रहे। उन बच्चों को भी एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उनके Idea आविष्कार को देश के सामने लाया जाए। हरियाणा व उसके आसपास के राज्यों में Idea कंपटीशन करवाने के लिए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं ।ऐसी आइडिया कॉम्पिटिशन के जरिये मीले हुए नवाचार को हम NIF तक पहुंचाते हैं। हमारी टीम आपके विद्यालय में आकर बच्चों के साथ इंडिया कंपटीशन करवाने में सहयोग करेगी।इसके लिए आप को कोई खर्च नहीं करना हैं।आप मेरे ब्लॉग से कैसे विचार इकठ्ठा करना हैं इस के बारे में दी गई पुरानी जानकारी का उपयोग कर सकते हैं।
हमे सप्तरंगी फाउंडेशन के माध्यम से आपके विचार NIF तक पहुंचाने में गर्व महसूस होगा।

@#@
विचार सदैव अकेला होता हैं।उस के आधार पर लाभ प्राप्त करने वाले एक से अधिक या बहोत सारे व्यक्ति होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી