@मास्टर मनन


मास्टर मनन।
एक ऐसा मास्टर जो कहि भी चले।कॉम्प्यूटर हो,आईसीटी के इनोवेशन की बात हो या बात हो किताब लिखने की।आने काम के प्रति सदैव जागृत रहने वाले मनन मेरे दोस्त और मेरे सहकर्मी हैं।

मारी आसपास
अमारी आसपास
सौनी आसपास

याने पर्यावरण की किताब लिखने में हम साथ थे वर्ष 2011 से हम साथ काम कर रहे हैं।सेकंड लेंग्वेज के लिए कक्षा एक से आठ ओर गुजराती प्रथम लेंग्वेज के लिए भी प्राथमिक में आठ तक कि किताबे बनाने के काम में जुड़ना हुआ हैं।
पर्यावरण के साथ भाषा के पुस्तक के सृजन में अपनी पहचान बनाने वाले मनन ने मुजे मेरा फेसबुक एकाउंट बनाकर दिया था।आज मेरे 5000 से अधिक फेसबुक फ्रेंड हैं।और ये सभी मनन के कारण हैं।इसी लिए ये सिर्फ मनन नहीं मास्टर मनन हैं।फ़िल्म के रिव्यू लिखने में  उनकी एक अलग पहचान हैं।मुजे गर्व हैं कि मनन मेरे दोस्त हैं।


@#@
मास्टर ओर डस्टर में ज्यादा फर्क नहीं होना चाहिए।मनन एक डस्टर हैं जो शिक्षा में से गलत प्रक्रिया को मिटा देते हैं।और मास्टर तो हैं ही।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર