अनोखी टोपी....
नवतर विचार हमेशा सुकून देते हैं।गर्मी के मौसम में अगर कोई कहे कि आप के सर को 5 डिग्री ठंड का अहसास होगा तो कोन खुश नहीं होगा? मेरे एक मित्र हैं।श्री अरविंदभाई जो पालीताना में रहते हैं।उन्हों ने कही से ऐसी टोपी देखी और मुजे भेजा।ठंडक के साथ खुश्बू देने वाली आए टोपी अभीतक मेने देखी नहीं हैं।इसका एक वीडियो भी भेजा था।आप सिर्फ फोटो देखके खुश होइए।
@#@
गरमी कम करने के लिए सबसे पहली बात हैं पेड़ो की सुरक्षा करें और नए पेड़ लगाए।
Comments