नई सोच

सर,
में बच्चो को पढा रहा हूँ।
हर साल कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो एक समान गलती करते है।ट ओर ड लिखने के अलावा और भी ऐसी गलती या समज बना लेते हैं जैसे कि गुजराती में 2 याने उल्टा 6 लिखना।
बच्चे याद भी ऐसे रखते हैं।एक ऐसा सवाल आया।मेने उन्हें मिरर इफेक्ट वाले वर्ण ओर क्लॉक वाइज ऐंटी क्लॉक वाइज लिखने के बारेमें बताया।
कुछ दिन हुए।

मेरे किसी एक दोस्त ने मुजे ओर फोटोग्राफ भेजे।आधा चित्र बनाया हैं।आधा मिरर में दिखता हैं।ऐसा करके उन्होंने भीत सारे चित्र ओर जानकारी बच्चो से शेर की हैं।फोटोग्राफ से ही दिखता हैं कि बच्चे खुशी खुशी इससे जुड़े हैं। ऐसी बहोत सारी एक्टिविटी हैं,जो उन्हें स्कूलमें आने के किए राजी करती हैं।ओहले स्कूल आएगा पप्पू तो पढ़ेगा पप्पू। ऐसे अध्यापक जो नया सोचते ओर समजाते हैं।

@#@
बच्चो को क्लासरूम में लाने के लिए जो भी प्रयत्न हैं,उसे हम पसंद करते हैं।ऐसी जानकारी फैलाने वाले शिक्षा के स्वयम सेवक माने जाने चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી