गर्मी और हम


गर्मी का मौसम हैं।सभी परेशान हैं। आज ओर कल का तापमान 48.00 डिग्री हुआ।समजीए की सूर्य की गर्मी का 48 % हिस्सा जी हमारे ऊपर गिरा हो।सरकार क्या करेगी।हमे ही कुछ करना पड़ेगा।
आइए हम सब  मिल के अब 55 डिग्री का लक्ष्य लेकर चलें । या 7% कम करने का कुछ सोचे।
हम क्या के सकते हैं...आज हम नीचे की बाते करते हैं।

- और अधिक पेड़ काटें ।
- सड़कें चौड़ी करें । 
- चारो तरफ सीमेंट के जंगल खड़े करें
- सभी पब्लिकेशन के अखबार मंगाए ताकि बांस-पेड़ समाप्त हो जाएं
- खूब जोड़ी कपड़े​, जूते रखे
- बहूत सारे टूय्ब वेल खोदें
- खूब प्लास्टिक प्रयोग करें
- नदियों में रोज कचरा डालें
- रात-दिन वातानुकूल, कूलर चलाऐं
- आटोमोबाइल्स को चौबीस घंटे चालू रखे,
- पानी सिर्फ आर ओ का पियें 
- साईकिल पर प्रतिबंध लगवा दें
- देश में धुंवा व प्रदुषण पैदा करने वाले कारखाने लगाए
- वह सभी कार्य करे जिससे ओजोन छिद्र अपने जीवनकाल में खूब बड़ा हो जाय
- खूब जी भर कर पानी ढोले
- खूब डिस्पोजेबल सामान प्रयोग करें 
और घर अनावश्यक सामान से भर दें।
- रोज सुबह शाम पाइप लगाकर पीने के पानी से घर के सामने का सड़क धोएं, कार को रोज स्नान करवाए, पम्प चलाकर भूल जाये जबतक पड़ोसी आकर न कहे पम्प बन्द न करें । पानी की खूब बर्बादी करें ।
व नई पीढ़ी के लिए संदेश छोड़कर जाएं।55 तक पहुंचने के लिए उपरोक्त बाते करने से तो हम जल्द पहुँचपाएँगे।अगर कम करना हैं तो हमे खुद पेड़ लगाने होंगे यही एक रास्ता हैं।

#@#
एक व्यक्ति आज अपना पेड़ लगाए तो 5 साल में गर्मी कम हो सकती हैं

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી