आज जिलों...

तू जिंदा हैं तो जिन्दगी की जीत पर यकीन कर।
अगर कहीं हैं स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर।

हमे अपने जीवन को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं हैं।क्योंकि हमारे पीछे हमारी खुद की सरकार हैं।मा बाप,भाई बहन,पति पत्नी या बच्चे।उनका जीवन हमारे साथ जुड़ा हैं।
हमे न भूतकाल को देख के दुखी या सुखी होना हैं।नहीं ना ही भविष्य को देख के डरना या खुश होना हैं।अगर हम वर्तमान में जिएंगे तो हमारे भूत को भुलायेंगे ओर भविष्य को संवारेंगे।ऐसा नहीं हैं कि भूतकाल बुरा हैं तो भुलजाओ ओर अच्छा हैं तो याद रखो।नहीं ये गलत हैं।लास्ट मैच में अच्छे रन बनाने वाला खिलाड़ी दूसरी पारी में महेनत नहीं करेगा तो...दूसरी बात ये की पिछली मैच में जीरो से आउट होने वाले खिलाड़ी को अब इस मैच पे ध्यान देना हैं।सम्भव हैं वो खिलाड़ी में ऑफ द मैच बने।
वर्तमान ही हमारे भविष्य को भुलाने में समर्थ हैं।हमारा वर्तमान ही हमारे भविष्य को संवारेगा।तो चलो आज से अपने वर्तमान की हर पल को जिंदा बनाये।कल को भुलाए ओर कल को यादगार बनाये।

@#@
आज हैं वो जीवन हैं।
कल था अब वो स्मृति हैं।
कल आएगा वो भाग्य होगा।
भाग्य आयोजन से बदल सकता हैं।आयोजन आज करना हैं।आज वर्तमान हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી