आप बच्चो के फोटो भेजे...

एक छोटा बच्चा।
सभी को प्यारा लगता हैं।
कहते हैं,बच्चे भगवान का रूप होते हैं।बच्चे हमारे परिवार में हैं।बच्चे हमारे आसपास में हैं।हम जहाँ काम करते हैं,वहां भी बच्चे हैं।जब हम पाठ्यपुस्तक लिखते हैं तब दो शब्द सामने आते हैं।एक हैं बच्चा ओर दूसरा शब्द हैं विद्यार्थी।अब सवाल ये आता हैं कि घर में जो होते हैं उसे बच्चा कहते हैं।जो स्कूल में आता हैं उस को लिखने के लिए विद्यार्थी शब्द हैं।यहाँ बच्चा ओर विद्यार्थी नहीं,यहाँ बच्चो की निर्दोषता के लिए भी हमे गर्व होना चाहिए।मेरी ऋचार्मी से मेरा झगड़ा रोजाना बात हैं।कुछ दिनों पहले एक जगड़ा हुआ।समाधान जल्दी नहीं हो पाया।कल समाधान हो गया।वो भी मजबूत समाधान।में कायम कहता हूं जो हैं इसे देखो,जो होगा उसे देखलेंगे।मेने यहीं तय किया हैं।में ऐसे ही जीवन जी रहा हूँ।आज का पोस्टर किसी ने भेजा था।मुजे मेरे बच्चों का बचपन याद करावे वाले दोस्त का शुक्रिया।

@705@
बच्चो के कोई भी फोटोग्राफ अगर हैं तो आप मुजे सेंड करे।हम आजके पोस्टर मे हैं वैसे क्यूट फोटो अल्बम कर रहे हैं।अगर आप के पास नाम और पता हैं तो बी भेजे...!हो सकता हैं बच्चे स्कूल में हो,बाग में या घर में।हमे बच्चो की फोटो चाहिए।aap bhaveshpandya2008@gmail.com ओर 7rangiskill@gmail. com  पर मेल कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી