श्यामजी कृष्ण वर्मा

आज क्या हैं।आज के दिन में खास क्या हैं।हम कहेंगे आज गुड़ फ्राइडे हैं।कोई कहेगा आज मेरा जन्म दिवस हैं।या ओर भी कुछ हो सकता हैं।आज सब के साथ कुछ खास हैं।आज श्यामजी कृष्ण वर्मा की पुण्यतिथि हैं।गुजरात के गौरव समान क्रांतिकारी की पुण्यतिथि आज हैं।
उन्होंने ब्रिटिश शाशन के समय विदेश में रहकर देश को आज़ाद करने का काम किया था।बात हैं उस वख्त की जब हमारे देश में ब्रिटीशरी हुकूमत थी।श्यामजी वर्मा वकील थे।अंग्रेजो ने उन्हें सनद नहीं दी थी।वो अंग्रेजो के सामने केस न लड़पाये इस लिए उन्होंने ये किया था।वर्ष 2015 में जब नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे पर थे,तब केमरॉन की सरकार ने ये सनद नरेन्द्र मोदी को दी।
आज उनके मृत्यु को 88 साल हुए हैं।आज फिरसे उन्होंने,अंग्रेजो ने अपनी गलती सुधारते हुए उन्हें मरण के 85 साल बाद फिरसे वकीलात करने का मानो लायसेंस दे दिया हैं।एक गुजराती क्रांतिवीर के लिए ओर हम सब के लिए ये महत्वपूर्ण और गौरव से भरी जानकारी हैं।अंग्रेजो ने 1909 में श्यामजी वर्मा की सनद रडी कर दी थी।अपनी गलती को उन्हों ने सुधारा भी हैं।हमारे देश को गुलामी से मुक्त करने के लिए उन्हों ने 1905 में 'इंडियन होमरूल सोसायटी' ओर 'ध इंडियन सोशियोलॉजीस्ट' नामक संस्थान की स्थापना की थी।1930 में स्विजरलैंड स्थित जिनीवा में उनका देहांत हुआ था।उन्हों ने अपनी अंतिम इच्छा जताते हुए कहा था कि उनकी अस्थियां स्वतंत्र भारत में भेजे जाय।आज हम आज़ादी के माहौल में जिंदा हैं।ऐसे देशभक्त ओर गुजराती क्रांतिकारी को सलाम।

@#@

जब हम अंग्रेजो के गुलाम थे,
उस वख्त शाहिद होना या जेल में जाना याने देश भक्ति थी।आज के दिन जेल में न जाना पड़े वैसे काम करना देश भक्ति होगी।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર