मेरी होली की खुशी...
आज होली थी।
मेरे लिए,आप के लिए भी होली थी।में स्टेट इनोवेशन फेस्टिवल के लिए पोरबंदर था।1 मार्च को समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री ओ.पी.कोहली विशेष उपस्थित रहे थे।
उन्होंने फेस्टिवल की मुलाकात ली और सभी इनिबेटर्स को प्रोत्साहित किया।
वहां से काम खत्म करके हम वापस निकले।आज मेरी होली रास्तेमें हुई।हम साथियो के साथ उमिया धाम,खोडल गए।मुजे था कि वहाँ हमे होलिका के दर्शन होंगे।मगर ये संभव नहीं हों पाया।सरकार का हुकुम हैं।काम भी पसंदका हैं।साथ में काम करने वाली टीम भी अच्छी हैं।मार्गदर्शन भी बढ़िया मिलता हैं।इनोवेशन के काम में हम आगे बढ़ते रहे हैं।
आज होली हैं।हम रास्ते में ही होलिका आनद मन रहे हैं।
मेरे जीवन में आने वाले हर दिन ऐसे ही रंगीन रहे ऐसी कामना करता हूँ।
#शुभमस्तु
#सप्तरंग
Comments