शिवरात्री के संकल्प...

आज शिवरात्री का दिवस हैं।
मुजे एक बच्चे ने पूछा, ये शिवरात्री दिन को क्यो आती हैं।कोई इसे रात भर क्यो नहीं मनाता?
सृष्टि के सर्जनहार शिव।महा मृत्युंजय के अधिपति।आज उनका दिवस हैं।उन की ही रात्री हैं।कुछ लोग जन्म तारीख को मनाते हैं।थोड़े लोग आज भी हिन्दू कैलेंडर की तिथि के आधार पर दिन या तिथि मनाते हैं।में कुछ तारीखे ओर कुछ तिथियां मनाता हूँ।मेरे साथी आर.अलकनंदा मुजे कहती हैं,क्या आप की आयुष्य में एक साल की कमी हुई वो क्या  ख़ुशी का दिन होता हैं।अगर वो दिन खुशिका हैं या आप इसे मानते हैं तो एक साल में आने वाले हर दिन कों खुशी से मनाना चाहिए।क्यो की वो ही दिन आप को एक साल पूरा करवाता हैं।में ऐसे दिनों में कुछ संकल्प करता हूँ और उसे निभाता हूं।

आज का दिन मेरे लिए ओर समस्त पृथ्वी के लिए महत्व पूर्ण हैं।वैसे तो महत्वपूर्ण रात हैं,आज शंकर की उपासना का दिवस हैं।विशेष रूप से उपासना करने वाले सारी रात उपासना करते हैं।
में शकर भगवान के पुत्र की पूजा और उपासना करता हूँ।कहिए कि में जिन्हें मानता हूं उनके पिताजी का दिन हैं।

आज मेने संकल्प किये है।
ऐसा पहले भी में लिख चुका हूं।
जो मेने लिखा हैं उसे मेने निभाया हैं।आज जो संकल्प किये हैं वो भी आपको बता देता हूँ।

# रोज सुबह 5 बजे उठूंगा।
# सुबह में नियमित कसरत करूँगा।
# उपवास वाले दिन को छोड़कर दिन में दो बार खाना खाऊंगा।
# अगली शिवरात्री के दिन ही भांग खाऊंगा या भांग पिऊँगा।
#पहले में डायरी लिखता था,बाद में लेपटॉप में सीधा लिखना शुरू किया,वो चला गया,एक डायरी छूट गई और कॉम्प्यूटर में कुछ खराबी आ गई।जो भी हुआ,अब से रोज लिख के में मेल करूँगा।अपने आपको मेल करूँगा।
#जब भी में घर पे रहूंगा,रुचार्मी से फाइटिंग करूँगा ही करूँगा।(आज हमने घंटो फाइटिंग की,ऋचार्मी ने कहा 'पापा,एक साल हो गया।आज फाइटिंग में मजा आ गया।)
#सदैव ड्राइविंग के नियमो का पालन करता रहा हूँ और मेरे परिवार के लिए मेरी सरकार के लिए ड्राइविंग रूल्स का पालन करूँगा।
#मेने जितना लिखा हैं इसे इस साल में प्रकाशित करवा ने का प्रयत्न करूँगा।


ये जो लिखा हैं,उस में आप भी मुजे कुछ और सुजाव दे सकते हैं।क्यो की...I can मुमकिन हैं...we can मुमकिन हैं।

#परिवार की सरकार
#सरकार का परिवार

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી