हमारी खुश्बू

खुश्बू...
मेरे दोस्त जयेश पटेल की बच्ची।कल उसकी शादी हैं।26 तारीख को उसकी महेंदी की रसम थी।हम परिवार समेत वहाँ पहुंचे थे।एक तरफ महेंदी की रसम चली।ऋचार्मी भी महेंदी अच्छी लगाती हैं।जयेश पटेल ने एक नवाचार किया।वो अपनी बच्ची की शादी पाटन में कर रहे हैं।पाटन में एक एरिया का नाम हैं गुमडा नंबर मस्जिद।यहाँ मुसलमान भाई बहन ज्यादा हैं।उनके परिवार में महेंदी की रसम या महेंदी का शोख रखते हैं।इस बजह से छोटी छोटी बच्चियां भी महेंदी की डिजाइन अच्छी बना लेती हैं।
इन्ही बच्चीयो को उन्होंने महेंदी लगाने के लिए बुलाया था।बच्चियां एक तरफ महेंदी लगाती रही और में मस्ती करने लगा।मेने ओर मेरी ऋचार्मी ने महेंदी के कोन द्वारा गरबा करना चाहा।हम बैठे बैठे गरबा खेलने में असमर्थ रहे।और किसी ने फोटो ले लिया।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર