IGNIT:2017
बच्चो के नवाचार।
APJ अब्दुल कलाम सन्मान समारोह का आयोजन हुआ।नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन,हनी बी नेटवर्क ओर सृष्टि इनोवेशन के सहयोग से संम्पन हुआ।पिछले 8 सालों से ये सन्मान दिया जाता हैं।
इस बार पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी और गुजरात के राज्यपाल ओ.पी.कोहली उपस्थित रहे।एन आई एफ के चेरमेन डॉ आर.माशेलकर जी की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुआ।29 नवाचार के लिए 56 बच्चो को यहाँ सन्मानित किया गया।22 दिसम्बर 2017 के दिन ग्राम भारती अमरापुर में ये आयोजन संम्पन हुआ।21 तारीख को क्रिएटीविटी वर्कशॉप में जुड़ने के लिए GCERT ने शिक्षकों को जोड़ने में सहयोग किया।नवाचार प्राप्त करने वाले एवॉर्डी बच्चो के साथ गुजरात के बच्चो ने अपने विचार बाटें।GCERT की ओर से में सृष्टि का शुक्रिया अदा करूँगा की गुजरात के अध्यापको को ये मौका दिया।GCERT ने भी सहयोग किया।बच्चो के ओर शिक्षकों के नवाचार के लिए आए कार्यशाला एवं सन्मान समारोह नई ऊर्जा संचारक होगा।
Comments