आराध्या की सोच

एक छोटी बच्ची।
घरमें अपने परिवार के साथ रहती हैं।घरमें सभी सुविधा हैं।ऐसी कोई चीज नहीं जो सुख सुविधा के लिए हो और इस बच्ची के घर न हो।
सभी सुविधा के बीच एक सवाल ये हैं कि सारी सुविधा वयस्को के लिए हैं।जैसे आए वॉश बेसिन।घरमें कुल मिला के चार वॉश बेसिन हैं  इस गुड़िया की हाइट का एक भी वॉशबेसिन नहीं हैं।
अब रोज की जरूरत हैं।रोज दिन में दो बार ब्रश करना हैं।हर बार हाइट का प्रॉब्लम सामने आता हैं।छोटी बच्ची सदैव छोटी नहीं रहने वाली।इस लिए इस कि हाइट को देखते हुए कुछ फर्क किसी भी सुविधा में नहीं किया जाता।करेगा भी कोन।अब रोज की मगजमारी करने से अच्छा हैं,इसका कुछ रास्ता निकाला जाए।आराध्या नामकी इस गुड़िया ने अपना रास्ता खुद निकाला हैं।आप भी ऐसे कोई फोटोग्राफ हैं तो उसकी जानकारी मुझतक पहुंचाए।
#Bnoवेशन

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી