मेरा अधिकार

आज का दिन।
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण का मतदान हो रहा हैं।93 विधानसभा सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा।कुल मिलाके 2 करोड़ से अधिक मतदार मतदान करने के लिए अधिकृत हैं।
आज मतदार का दिन हैं।पिछले 2014 में लोकसभा और 2012 में विधानसभा के सापेक्ष में देखा जाय तो अबतक का मतदान कम दिखाई पड़ता हैं।आचारसंहिता का अमल ओर उसमें से कुछ दूसरे टीको के रास्ते अपनाते हुए उम्मीदवार आज अपना आखरी जोर लगाएंगे।
आप भी इस अधिकार का उपयोग कर चुके होंगे।आशा हैं।आप के इस प्रयत्न से लोकशाही को जीवंत रहेनेमें सुविधा होगी।
#लोकमत


Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર