प्रथम चरण मतदान...

गुजरात में चुनाव का माहौल हैं।प्रथम चरण का मतदान खत्म हो चुका हैं।पिछली बार से यहाँ 2%मतदान कम हुआ हैं।में सरकारी कर्मचारी हूँ।में कुछ बोल नहीं सकता।में सिर्फ गुप्त मतदान कर सकता हूं।मगर में जरूर कहूंगा कि मतदान ज्यादा होना चाहिए।

अगर हमारी उंगली पे चुनाव की शाही नहीं लगी हैं तो 5 साल तक हमें किसी सरकार पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं।
मुजे याद हैं 2012 में हमने मतदार जागृति के लिए एक डॉक्यूमेंट तैयार किया था।वीडियो में हमने मताधिकार ओर मतदार जागृति के लिए संदेश दिया था।आज भी में आप को मतदान करने की ही विनंती करता हूँ।
सरकार हमारी नहीं हो सकती,मगर सरकार के हम जरूर हो सकते हैं।अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले व्यक्ति को ही सारे अधिकार मिलने चाहिए।

क्या...हम कर्तव्य करेंगे?
क्या...हम सरकार के होंगे?
क्या...हमे दूसरे अधिकार चाहिए?


इन सारे सवालों के जवाब एक ही हैं।मताधिकार हमारा भारतीय होने का गौरव हैं।विश्व की सर्वाधिक मतदार वाली लोकशाही के हिस्से में हम भी एक हैं।
इस गर्व के साथ मतदान अवश्य करें...
#Bnoवेशन
#We can मुमकिन हैं...!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી