UNICEF ओर शिक्षा

भावेष pandya pandya bhavesh dr bhavesh pandya iim innovation education वर्ल्ड record लिम्का record

आज शिक्षा का बहोत महत्व हैं।कुछ दिन पहले वडोदरा से मुजे निमंत्रण मिला।UNICEF के साथ बरोडा की स्थानिक संस्थाभी इसमें जुड़ी थी।बच्चियो के लिए वैश्विक स्तर पे क्या संभावना हैं।कोनसी व्यवस्था का निर्माण करना चाहिए।कैसे शिक्षामें छोटी बातों को इम्प्लीमेंट करके परिणाम प्राप्ति तक पहुंच सकते हैं।इन महत्वपूर्ण विषयो के साथ मुजे भी निमन्त्रित किया गया था।
मेण्य मेरी बात रखी।सभी को पसंद आई।बहोत लोगोने उसे शेर भी किया।दीपक जो की इस कार्यक्रम के फोटोग्राफर थे।उन्हों ने मेरे साथ ये फोटो शेर किये हैं।
UNICEF गुजरात की लक्ष्मी भवानी मेम के साथ 91.1 RJ जाह्नवी के साथ मेरा पहला परिचय हुआ।91.1 के माध्यम से मुजे कहानी कहने का मौका मिला।शिक्षा में नवाचार ओर मेरी समजाई बातों के साथ चर्चा करके मुजे अच्छा लगा।
कुमार मनीष जो मेरे दोस्त हैं।जिन्होंने Times of India में मेरे इनोवेशन की स्टोरी की थी।उनके सहयोग से मुजे ये मौका मिला।
#UNICEF
#Bnoवेशन
#Innovation

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી