ऊबन2




कुछ नाम ऐसे होते हैं,जिनका अर्थ कुछ अलग होता हैं।कुछ अर्थ भी ऐसे होते हैं कि जिसके बारेमें बादमें मालूम पड़ता हैं।वैसा एक नाम हैं,उबुन्टु ( UBUNTU ) के नाम के बारे में एक सुंदर जानकारी हैं।
उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम
( Ubuntu Operating System )जिसे हम कम्प्यूटर के बारे में जुड़ी हुई बात के स्वरूपमें देखते हैं।बात ऐसी थी कि
कुछ आफ्रिकन आदीवासी बच्चों के ऊपर एक मनोविज्ञानी प्रयोग कर रहे थे।उन्होंने बच्चो से एक खेल खेलने को कहा।

खेलमें ऐसा था कि  एक टोकरी में मिठाइयाँ और कैंडीज एक वृक्ष के पास रख दिए गए थे।बच्चों को वृक्ष से या कहें कि मिठाई से  100 मीटर दूर खड़े कर दिया गया था।

फिर बच्चो को कहा गया कि, जो बच्चा सबसे पहले पहुँचेगा उसे टोकरी के सारे स्वीट्स मिलेंगे।जैसे ही जानकारी दी गई, रेड़ी... स्टेडी ...ओर गो कहा...तो कुछ नया सामने आया।

सभी ने एक दुसरे का हाँथ पकड़ा और एक साथ वृक्ष की ओर दौड़ गए, पास जाकर उन्होंने सारी मिठाइयाँ और कैंडीज आपस में बराबर बाँट लिए और मजे ले लेकर खाने लगे।

जब मनोविज्ञानी ने पूछा कि, उन लोगों ने ऐंसा क्यों किया ?तो उन्होंने कहा" उबुन्टु ( Ubuntu )"जिसका मतलब होता हैं,कोई एक व्यक्ति कैसे खुश रह सकता है जब, बाकी दूसरे सभी दुखी हों ? "

उबुन्टु ( Ubuntu ) का उनकी भाषा में मतलब है,में कहूँगा  की " मैं हूँ क्योंकि, हम हैं! "आइए उबुन्टु ( Ubuntu ) वाली जिंदगी जिएँ...मैं हूँ क्योंकि, हम हैं!
#साथ बना रहै...!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી