मेरी बच्चो की टीम....
मेरी बेटियां।
ऋचार्मी।
एक ऋचा दूसरी चार्मी।धारा भट्ट वैसे मेरी भतीजी मगर मुजे बहोत प्यारी हैं।में उसे भटी कहेता हूं।जैना पंड्या।मेरे बड़े भाई की बेटी।मेरी ऋचाजी की फ्रेंड,फिलॉसफर ओर गाइड।एक कार्यक्रम के निर्माणमे हम साथ में काम करते थे।BISAG के एक कार्यक्रम के दौरान की एक तसवीर।साथमें भावना वाघेला जी जो कि पजल्स के एपिसोड निर्माण में मेरे साथ काम करती थी।बच्चो के साथ सीधा काम करने में मजा आया।आप भी ऐसे कोई कलाकार बच्चे को जानते हो तो हमारा संपर्क करवाये।आज हमारे सप्तरंगी फाउंडेशन से 45 से अधिक बच्चे जुड़े हैं।हम उनके लिए प्रोग्राम अरेंज करते हैं।आप भी इस कार्यमें जुड़ सकते हैं।
#जय हो...
Comments