भाई दूज...



Bhavesh पंड्या, भवेशपांड्या।डॉ भावेष पंड्या।डॉ recordbooklimcaindia book teacher world record teacher bhavesh pandya 2008 innovation.bhavesh geet innovation..Be the chAnge dr klam dr bhavesh dr anil gupta
भाई बीज।हिंदी वाले प्रदेश में इसे भाई दूज भी कहते हैं।भाई और बहन के प्यार का त्योहार।मेरी बहन जागु।अरे,हमारी बहन जागु।उसके दो भाई में ओर हमारी बड़ी सरकार।हम तीन भाई बहन के परिवारमें 5 बच्चे।जिसमें 4 बेटियां ओर एक बेटा।'बेटीया सबकी लेकिन लड़का हमारा।आज ऋचार्मी, जैना ओर वेनु का एक भाई।भाई का नाम निशांत।अब कुछ दिनोंके बाद बच्चियों की भाभी ओर जीजाजी भी आएंगे।आज के इस त्योहार में वैसेतो कमी नहीं हैं मगर फिरभी कुछ सदस्य ऐसे हैं जो नहीं थे उनकी कमी महसूस हुई
आज तक कि दीवाली में आज की दीवाली कुछ नई थी।नयापन न दिखते हुए भी उसका अहसास होता था।आज भाई बहन के घर जाता हैं।बहन उसे प्यार से खिलाती हैं,प्यार जताती हैं।वैसे तो में छोटा हूं, मेरे खानदान में सबसे छोटा होने के बावजूद आज परिवार में में कितनो से बड़ा हु।आज में खुश हूं।आज मेरी परिवार के साथ दीवाली हैं।कल में मेरी बहन से मिला था।दो साल बाद हम नए सालमें मिले।जिन्हें नहीं मिल पाए उनके लिए हमारी दुआ हैं।आज के त्योहारों के अंतिम दिन आप सभी को नए साल में ऊर्जा...ओर उल्लास प्राप्त हो,सभी को नए साल में पुरानी दिक्कतो का सामना न करना पड़े ऐसी नए सालमें प्रार्थना।
हम साथ रहे हैं।
हम साथ रहेंगे।
देखेंगे,समजेंगे नए तरीके खोजेंगे।
देश को अपने बढ़ायेगे, नया सवेरा लाएंगे।
आप खुश,हम खुश।हम खुश,सब खुश।
सब खुश, सबक से  खुश।
#Bnoवेशन

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી