प्यार की सरकार...

मेरे दोस्त हैं।
उनका नाम प्रदीपसिंह जाला।
भावनगर में काम करते हैं।जोयफूल लर्निग के लिए वैसेभी भावनगर आगे हैं।कहा जाता हैं कि गुजराती भाषा को सबसे अच्छी भावनगर वाले बोलते हैं।भावनगर शहर में बोले जानेवाली गुजराती में उच्चार के लिए भावनगर सबसे सच्ची गुजराती बोलने का गौरव रखते हैं।
प्रदीपसिंह ओरोकी तरह टाइमपास के लिए सोसियल मीडिया से जुड़े रहते हैं।उन्होंने एक पोस्टर भेजा था।जो की गुजराती में लिखा हैं।जिस में लिखा हैं कि 'पूरी शतरंज को मैने चेलेंज किया हैं।क्योंकि मयजे यकीन हैं कि तुम मेरे साथ हो।'
ऐसी कई सारी पंक्तिया,गीत और बाते भेजने वाले प्रदीपसिंह जाला को मेरा प्यार।
#प्यार वाली सरकार

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર