हैप्पी वाली दीवाली...

आज ख़ुशिका दिन हैं।
आज दीपावली का दिन हैं।आज के दिन हम पुराने साल को पूरा करते हैं।हमारी साल भरकी निष्फलता भूल कर हम नए साल की राह देखते हैं।हम अगर पिछले साल निष्फल हुए हैं,हमारा कुछ रुका पडा हैं तो हम इस आने वाले नए साल के लिए आशा रखते हैं।
आज का ऐ अंतिम दिवस मेरी गलतियों को भुलनेका दिन हैं।नए साल में नई उम्मीदों के साथ जब भी हम काम करे हमे पूर्ण सफलता प्राप्त हो ऐसी प्रभु से प्रार्थना।मेरे ओर आप के जीवनमें सारी खुशियां भले न मिले।हर दिन खुशी से भले न कटे मगर साल को जब पीछे मुड़के देखे तो सीधा हमे अच्छा दिखाई पड़े,सफलता का मार्ग दिखाई पड़े ऐसी अभ्यर्थना रखता हूँ।
मेरे जीवनमें आने वाले हर चढ़ाव उतारमें जिन्हें दुख पहुंचा हो उन्हें में ख़ुशी दे पाउ ऐसा प्रयत्न करूँगा।में आशा रखता हूं कि जिन्हें में मील नहीं पाया उन तकभी मेरी दुआ पहुंचे।मुजे प्यार करने वाले प्यार से जिले,मुझसे नफरत करने वाले किसी से नफरत न कर पाए,मुझसे दूरी रखने वालो कि भगवान से दूरी घटे।
में ओर मेरी निजी सरकार,में ओर मेरा प्यार कभी न हारेंगे,कभी न भूलेंगे।हम सारे देशमें खुशिया भरेंगे।
#शुभमस्तु

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર