नवतर...

आजकल शिक्षा में कुछ नए शब्द सुनने को मिल रहे हैं।जिसमें इनोवेशन एक नया शब्द भी बारबार सुनने को मिलता हैं।भारतीय प्रबंधन संस्था ने पिछले दो दशक से शिक्षामें नवाचार को खोजनेका काम हो रहा हैं।वर्ष 2014 में गुजरात सरकार ने वाइब्रैंट समिट के दौरान आईआईएम से एमओयू किये थे।इसके बाद गुजरात में स्टेट लेवल की दो कॉन्फ्रेंस के आयोजन हुआ।
वर्ष 2017 से जीसीइआरटी गांधीनगर ओर एस्सार ऑइल के बीच एमओयू हुआ।इस के बाद गुजरात में GCERT के माध्यमसे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट क्रियान्वित किया गया हैं।GCERT द्वारा पहली बार कएस्सार ऑइल के साथ जुड़के गुजरात के शिक्षा से जुड़े नवाचार को खोजके उसे फैलाने ओर प्रस्थापित करने का काम शुरू हो गया हैं।अब हम इस कार्य के लिए समय समय पर मिलते रहेंगे।
#Bnoवेशन

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી