विकास की समझ

कुछ चीजें जो समज नहीं आती।ऐसी चीजों के लिए हमे ये चित्र उपयोगमें आएगा।पानी की एक टँकी से दो व्यक्ति को पानी मिलना हैं।दोनों व्यक्ति के नल के कनेक्शन अलग अलग जगह से लिये गए हैं।हो सकता हैं पानी इस्तमाल करने वाला व्यक्ति कोई राज नेता हो।ये भी हो सकता हैं।मगर कायदे से प्रोसेस करके लंबी पाइप करवाके नल का कनेक्शन लेने वाली व्यक्ति को पानी नहीं मिल रहा हैं।
हर बार सही रास्ता ही लेना चाहिए।लोकशाही होने के बावजूद जो सरकार में होते हैं वो कोईभी तरीके से लाभ लेता हैं।मेरा कहनेका मतलब ये नहीं हैं कि काम करने निकलवाने के लिए कुछ भी गलत करना चाहिए।मगर ऐसी कोई चीज ध्यानमें आये तो उसके सामने आवाज उठानी चाहिए।
जो भी पाना चाहते हैं।वो हमें दो तरीको से प्राप्त होगा।हमे ये तय करना हैं कि हम राह देखेंगे या जुगाड़ करेंगे।में किसीभी महत्वपूर्ण काम के लिए राह देखने की सलाह दूंगा।
#इन्तजार

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર